• support@dalhangyanmancs.res.in

ब्लिस्टर बीटल (माइलेब्रिस पूस्टूलेटा)

कीट व रोग अभिज्ञान प्रणाली

ब्लिस्टर बीटल
ब्लिस्टर बीटल कीट प्रौढ़ पुष्पों, को खाकर फलियों बनने की प्रक्रिया को रोक देता है। इसके वयस्क नारंगी व काले रंग के करीब 2.5 सेमी. लंबे होते हैं। एक मादा 60 से 70 तक अण्डे जमीन पर देती है। परिणामस्वरुप ऐसे फूलों में फली नही बन पाती तथा बहुत अधिक हानि होती है इससे होने वाली आर्थिक क्षति का अनुमान लगा पाना बहुत मुश्किल होता है। एक व्यस्क बीटल 20- 30 फूलों को एक दिन में नुकसान पहुँचा सकती है। हाथ से छूने पर यह कीट पीले रंग का अम्लीय पीला द्रव छोडते है जिससे शरीर पर फफोलें पड़ जाते हैं। इसी कारण इसको फफोला बीटल कहते है।

    प्रबन्धन 

 1. शाम को यह कीट झुँड में खेत के किनारे झाड़ीयों व पेड़ों पर इकट्ठा हो जाते हैं। तभी वयस्क कीट को दस्ताने पहनकर पकड़ कर मिट्टी के तेल में डाल कर मारना चाहिए।

2. क्विनालफॉस 25% ई.सी 2.5 मि.ली. प्रति लीटर पानी में मिलाकर छिडकाव करें।